Breaking News

उर्फी जावेद ने पार कर दी सारी ह’दे! ड्रेस की जगह पहनी सिल्वर फॉइल

Big boss ott फेम urfi javed को सबसे ज्यादा लोगो ने तब देखा जब वो रियलिटी शो मे नजर आई। Urfi javed को लोग उनकी बो’ल्डनेस की वजह से जानते है। बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद जो उर्फी जावेद ने जमकर लोगों का इंटरटेनमेंट किया था उनकी बेबाक बातें और उनका बो’ल्ड अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया था। लेकिन बात सिर्फ रियलिटी शो तक सीमित नहीं रही वहां से प्रेम मिलने के बढ़ urfi javed आए दिन हाईलाइट में बनी रहती है, जिसकी एक बहुत बड़ी वजह है उनके ड्रेसिंग सेंस।

अपने आउटफ‍िट्स के चलते चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है.अक्सर अपने कपड़ों और ड्रेसिंग की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद कैमरे के सामने पोज देन से कभी नहीं चूकती। शायद उर्फी ने इस ट्रोलिंग को अपनी पॉपुलैरिटी से जोड़ लिया है, इसलिए वो अजीबो गरीब ड्रेस पहनकर पैपराजी के सामने पोज करने से पीछे नहीं हटती। इस बात तो उर्फी ने हद की कर दी।

उन्होंने इंटरनेशनल सेल‍िब्रिटीज जैसे केंडल जेनर और बेला हदीद को तो कॉपी कर लिया, अब बारी है पॉप स्टार रिहाना की. जी हां, उर्फी ने इस बार रिहाना के मेट गाला लुक को कॉपी किया है.फर्क सिर्फ इतना है कि उर्फी ने अपने आउटफ‍िट को और भी दिलचस्प बनाने के लिए एलुमिन‍ियम फॉयल का इस्तेमाल किया है.

उर्फी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिल्वर फॉइल लपेटे हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने सिल्वर फॉइल को ड्रेस की तरह लपेटा है। देखरल लगेगा कि उन्होंने ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी हो। ड्रेस के साथ-साथ उन्होंने फॉइल से तैयार ही क्रॉउन भी पहना है और हमेशा के सामने कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने मशहूर हॉलीवुड सिंगर रिहाना के एक मेट गाला लुक को कॉपी करते हुए ये सिल्वर फॉइल से बनी अपनी ड्रेस तैयार की है।

उर्फी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में एलुमिन‍ियम फॉयल का ड्रेस पहना है. इतना ही नहीं उन्होंने रिहाना की तरह सिर पर ताज भी पहना है. अपने इस अतरंगी कपड़े में उर्फी फुल कॉन्फ‍िडेंस के साथ कैमरे पर पोज देती नजर आईं.  उर्फी जहां इस अजीब फैशन की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं तो वहीं लोग उनके इस बोल्ड और विचित्र फैशन को देख सिर पीट रहे हैं।

लोग उनके इस लुक पर खूब कमेंट कर रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि उर्फी अपनी बेबाकी और बिदांस अंदाज के लिए जानी जाती है। वो अक्सर अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं, लेकिन उन्हें कभी कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने इस नए आउटफ‍िट में उर्फी ने भले ही ग्लैमरस दिखने के लिए भरपूर कोश‍िश की हो, पर लोगों ने उन्हें सस्ता रिहाना बता दिया है. लोग वीड‍ियो पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

 

Check Also

Actors Reveal The Popular Movie Scenes That Almost Made Them Quit

The lifetime of a film star can seem glamorous and carefree before you hear it …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *