Breaking News

इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछ लिया “तुमने सलवार के नीचे क्या पहना है”- मिला ये जवाब…!

आप आईएएस परीक्षा के इस प्रश्न को पढ़ कर चौक गए होंगे और कुछ ऐसा वैसा सोचने लग गए होंगे। लेकिन सब्र रखिये इसका वो जवाब है जिसको पता ही नहीं होगा आपके दिमाग में चल रहा हैं और वही कन्फर्म करने के लिए आपने इस पोस्ट को ओपन किया हैं। तो हम भी आपको बताने वाले है की इसका वो जवाब नहीं है जो आप सोच रहे हैं।

लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत मेहनत करना होती हैं। और वही इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है। लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं.

कभी सोचा है, नौकरी देने वाले इंटरव्यू लेते वक्त क्या सोचते हैं ?लेकिन इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की जरुरत होती है और दूसरा होता है सेलेबस से बाहर का सोचना। देखा जाए तो इस परीक्षा में श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने की होती हैं ।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?

जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?

जवाब : वह रात में सोता है

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल : कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?

जवाब : राज्यपाल, भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ।

सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।

सवाल – वह कौन सा जीव है जो भूख लगने पर कंकड़ पत्थर भी खा सकता है?

जवाब – शुतुरमुर्ग

सवाल – किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

जवाब – चावल

सवाल– कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है

जवाब– डॉल्फिन

सवाल– आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?

जवाब– मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा।

सवाल– दुनिया का सबसे छोटा देश कोनसा है?

जवाब– वैटिकन सिटी

सवाल : दो घरों मे आग लगी है। एक घर अमीर का है। और दूसरा गरीब का। पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी।

जवाब : पुलिस कब से आग बुझाने लगी।

सवाल : आईएएस इंटरव्यू में लड़की से एक अजीब प्रश्न पूछ लिया जिसका उत्तर देना नामुमकिन हो सकता है लेकिन इसका जवाब सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
जवाब :इसका बहुत सीधा सा जवाब है कि लड़की ने सलवार के नीचे सेंडल पहनी हुई है.

Check Also

These 10 Pictures Showing the New Level of Absurdity

It’s unusual that we encounter truly bizarre sights on a daily basis. once we ever …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *