Breaking News

पूर्णिमा के दिन दोस्तों के साथ न’ग्न हुईं माइकल जैक्सन की बेटी, हाथ में थी जा’दू-टो’ने की किताब

आपको अमेरिकन सिंगर माइकल जैक्सन तो याद होंगे, लोग उनके सिंगिंग और डांस के दीवाने होते थे एकबार वो स्टेज पर आ जाते तो मानो लोग पागल हो जाते थे। माइकल जैक्सन ने अपने समय मे बहुत खासी लोकप्रियता हासिल की थी खैर उनकी मौत के बाद तो उन्हें सिर्फ पुराने videos में ही देख जा सकता है।

अमेरिकन सिंगर माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी पूर्णिमा (फुल मून) वाले दिन की गई एक अजीबो-गरीब हरकत। वैसे बहुत से लोगों को ये पसंद आया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा है जो उनकी आलोचना कर रहा। साथ ही उनकी नई फोटो के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

वह हमेशा ही अपने गानों के लिए चर्चाओं में बनी रहती है, लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में होने की वजह कुछ और भी कही जा रही है, और यह वजह क्या है आज हम आपको इस बारें में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है

दरअसल कुछ दिनों पूर्व फुल मून निकला था, जिसे हम आम भाषा में पूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन उन्होंने सिस्टरहुड मनाया था। जिसके अतिरिक्त उन्होंने पूरी तरह से न’ग्न होकर घर के बाहर स्नान किया। हद तो तब हो गई जब उन्होंने एकदम नग्न फोटोज सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी।

फोटो में आप साफ देख सकते है पेरिस न’ग्न अवस्था में जमीन पर बैठी है, जबकि एक दूसरी तस्वीर में वो अपने पीठ वाले हिस्से को दिखा रहीं, जिस पर टैटू बना हुआ था। उनके हाथ पर भी कुछ अजीबो-गरीब टैटू देखने को मिले। पेरिस के साथ उनकी कई महिला दोस्त भी मौजूद थीं, जिन्होंने भी उनकी तरह न’ग्न होकर फुल मून के सामने स्नान किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिस्टरहुड प्रोग्राम में शामिल लड़कियों के पास मोमबत्तियां, धूप, जादू की किताबें और कुछ अन्य चीजें थीं। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब पेरिस ने ऐसा किया हो। कई बार वो अपनी बहनों और दोस्तों के साथ इस तरह की फोटो खिंचवा चुकी हैं। वैसे जो तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली है, वो उसके नियमों के खिलाफ है, क्योंकि उसमें उनके अंग दिख रहे।

पेरिस के इंस्टाग्राम पर 38 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। एक उपभोक्ता ने उनकी तस्वीर पर पोस्ट कर लिखा कि आपको आध्यात्मिकता को अपनाते देख मुझे अच्छा लगा, जबकि एक दूसरे शख्स ने उन्हें चु’ड़ैल भी बोल दिया है। साथ ही ऐसी हरकत ना करने के लिए भी बोला है। फिलहाल जो भी हो अपने पिता की तरह पेरिस भी लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

आपको बता दें कि माइकल जैक्सन ने दो शादियां की थी. पहली शादी 1994 में लीसा मैरी प्रेस्ले से की थी जो दो साल 1996 तक चली. उसके बाद दूसरी शादी साल 1996 में डेब्बी रो से की थी जो 3 साल तक चली और उनका 1999 में त’लाक हो गया. बता दें कि दूसरी पत्नी डेब्बी रो की बेटी पेरिस माइकल कैथरीन है जो 3 अप्रैल 1998 में पैदा हुई थीं. पेरिस जैक्शन एक नहीं 3 बार सु’सा’इड की कोशिश कर चुकी है. ज्ञात होकि साल 2009 में उनके पिता माइकल जैक्सन की मृ’त्यु हो गई थी. पेरिस भी अपने पिता की तरह सुर्ख़ियों में रहती है.

Check Also

ऐश्वर्या पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी ने अचानक दुनिया को कहा अलविदा रो-रोकर हुआ बुरा हाल..

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती और अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *