नवरात्री के आखरी दिन करे यह काम, होगी सौभाग्य प्राप्ति
शरदीय नवरात्री के आखरी यानी नौवें दिन माँ दुर्गा के नोवै स्वरुप की पूजा की जाती है
शरदीय नवरात्र के नौवें दिन माँ सिद्धयात्री की आराधना करे
इस दिन पूजा करते समय सफ़ेद या बैंगनी रंग का वस्त्र धारण करे
वही माँ को अक्षत, रोली, कुमकुम, बैगनी पुष्प चढ़ाये
माँ सिद्धयात्री को बैगनी रंग अत्यंत प्रिय है
इस दिन पूजा में देवी को बैगनी रंग के मिस्ठान का भी भोग लगा सकते है
पूजा समाप्त होने के बाद माता के मंत्रों का जाप कर उनकी आरती करे
क्यूंकि ये नवरात्री का आखरी दिन है इसलिए पूजा के समापन के बाद हवन करना अत्यंत सुबह माना गया है