भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल आज अहमदाबाद में खेला जाएगा
फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने फोटो सेशन करवाया है
दोनों कप्तानों का यह फोटो सेशन अहमदाबाद के एक एतिहासिक धरोहर पर किया गया
यह फोटोशूट अडालज वाव या अडालज की बावड़ी के नाम से मशहूर है
incredibleindia नामक वेबसाइट पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिलती है
अडालज वाव या बावड़ी का निर्माण रानी रुदादेवी ने अपने पति की याद में करवाया था
रानी रुदादेवी के पति वाघेला साम्राज्य के प्रमुख वीरसिंह थे
राजा ने आदेश दिया था कि इलाके में बड़ा एवं गहरा कुआं बनाया जाए
निर्माण पूरा होने से पहले ही राजा की मौत हो गई, बाद में रानी रुदादेवी ने निर्माण पूरा करवाया