कंडोम का इस्तेमाल तो पूरी आजकल दुनिया में किया जाता है
दुनियाभर में लगभग हर देश की सरकारे इसे बढ़ावा देने का काम कर रही है
जर्मनी की स्टेटिस्टा संस्था ने 2021 में इस पर सर्वे किया था
उस सर्वे के अनुसार ब्राजील में सबसे ज्यादा कंडोम यूज होते हैं
ब्राज़ील की कुल आबादी का लगभग 65% हिस्सा कंडोम यूज करता है
ब्राज़ील के बाद दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और इंडोनेशिया आते हैं
ये आंकड़ा इन देशों की जनसंख्या के प्रतिशत पर आधारित है
संख्या के हिसाब से देखें तो चीन में सबसे कंडोम यूज होता है
2020 में चीन में लगभग 2.3 बिलियन यूनिट कंडोम बेचे गए